Home » क्राइम » गज़ब न लेखा न जोखा स्थानीय ठेकेदार ने मचाई रार

गज़ब न लेखा न जोखा स्थानीय ठेकेदार ने मचाई रार

रमन ठेकेदार ने पुलिस को दी तहरीर तो फर्जी ठेकेदारों में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले में राम वन गमन के लिए किसानों की भूमि अधिग्रहण करके रास्ते का निर्माण सरकार ने कराना शुरू कर दिया जिसके चलते कुछ फर्जी ठेकेदारों ने पेड़ कटवाकर कमाई का जरिया शुरू कर दिया है। जिसकी शिकायत ठेकेदार पंचम ने पुलिस से की तो फर्जी ठेकेदारों में हड़कंप मच गया रामवन गमन के रास्ते में पड़ने वाले पेड़ो की कटाई का ठेका सिराथू के ठेकेदार रमन को मिला रमन ने पंचम ठेकेदार को साझीदार बनाकर पेड़ कटवाना शुरू कर दिया। बस यही बात स्थानीय फर्जी ठेकेदारों को खल गई।

स्थानीय होनें कें चलते उनको इसमें शामिल न करके पंचम ठेकेदार को क्यों शामिल किया गया इसी बात से खुन्नस खाए वे आए दिन कभी रात में तो कभी शाम को जब भी समय मिलता हरे पेड़ों पर आरा चलाकर साफ करना शुरू कर दिया जिसकी शिकायत जब रमन ठेकेदार ने पुलिस को दी तहरीर में इस बात की शिकायत की तो फर्जी ठेकेदारों के होश ठिकाने आ गए। हालांकि शिकायत के बाद आरोपी फरार हो गए। स्थानीय पुलिस आरोपियों की लगातार तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़ें दबंगों ने ढहाया बैनामे की जमीन पर बने टीन सेड तथा दीवार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS