Home » खास खबर » एचडीएफसी बैंक के उद्घाटन में पहले दिन से ग्राहकों को लगी कतार

एचडीएफसी बैंक के उद्घाटन में पहले दिन से ग्राहकों को लगी कतार

बैंकों की मूल सुविधा से लेस रहेगी एचडीएफसी बैंक : संतोष गुप्ता

संवाददाता मोहम्मद बेलाल

लालगोपालगंज प्रयागराज: नगर पंचायत के जेठवारा मार्ग पर एचडीएफसी बैंक का उद्घाटन किया गया जिसमें क्षेत्र के तमाम जनता के साथ नेतागण एवं अधिकारी मौजूद रहे। सर्वप्रथम बैंक मैनेजर संतोष गुप्ता ने अध्यक्ष पति मुख्तार अहमद को शील्ड देकर सम्मानित किया साथ ही आए हुए अतिथियों को मिस्ठान वितरित किया गया।

कस्बे में तीन बैंकों के अलावा अन्य बैंक न होने से लोगों को तरह तरह की दिक्कतों से जूझना पड़ता था। दूर-दुराज से आए ग्राहकों को लगातार लाइन में खड़े रहकर दो से चार घंटा इंतजार करने व बैंक कर्मचारी की डांट डपट से अजिज थे। उद्घाटन के समय आए हुए अतिथियों ने यह खुलासा किया की क्षेत्र में जो भी बैंक हैं उन बैंक में मूल सुविधाएं ग्राहकों को बिल्कुल भी प्राप्त नहीं होती उल्टा गार्ड से लेकर कर्मचारी सहित ग्राहकों से बदसलूकी करते नजर आते हैं। हालांकि क्षेत्र के ज्यादातर लोगों का मानना है कि एचडीएफसी बैंक खुलने से सबसे ज्यादा असर बैंक आफ बडौदा को झटका लग सकता है क्योंकि ज्यादातर ग्राहक बड़ौदा से ही जुड़े हैं। वही एचडीएफसी शाखा प्रबंधक संतोष गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां ग्राहकों का लगातार आना शुरू हो गया है खाता की ओपनिंग हो रही है। इस मौके पर मुख्य रूप से चेयरमैन पति मुख्तार अहमद, मोहम्मद इजहार, नगर पंचायत बाबू कृष्ण कुमार, मोहम्मद आलम, फ्लूद अहमद, आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें उपभोक्ताओं पर ऐसे ही नहीं दर्ज हो पाएगा मुकदमा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News