बीजेपी की जनसभा में भीड़ एकत्रित करने के लिए बेरोजगार युवकों को दिया गया पेट्रोल और रुपए का लालच
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किए जाने का मामला सामने आया है, जहा बेरोजगार युवकों को बाइक में पेट्रोल भरवाने और नगदी रुपए देने का लालच देकर भाजपा की जनसभा में बुलवाया गया था, लेकिन पेट्रोल और रुपए नही मिलने पर सैकड़ो युवाओं ने पेट्रोल पम्प पर ही हंगामा काटा।
मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक पेट्रोल पम्प का है जहा भाजपा की जनसभा में भीड़ एकत्रित करने को बेरोजगार युवकों को 250 का पेट्रोल और 500 रुपए नगद देने का लालच देकर बुलाया गया, बेरोजगार युवक अपनी बाइक लेकर पेट्रोल पम्प पहुंचे तो उनकी बाइक में मात्र 50 रुपए का ही पेट्रोल भरवाया गया, जिससे युवक नाराज हो गए और पेट्रोल पम्प पर ही हंगामा शुरू कर दिया।
इसे भी पढ़ें अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के कार्यक्रम का आयोजन