महामाया राजकीय महाविद्यालय में ऑनलाइन व्याख्यान सत्र का आयोजन
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशांबी में मतदाता जागरूकता अभियान के स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान पर ऑनलाइन व्याख्यान सत्र का आयोजन 08 मई को किया गया।इस व्याख्यान सत्र का संचालन महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रीता दयाल ने किया। व्याख्यान के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार ने किया। उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्र छात्राओं को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि मतदान करवाने के लिए निर्वाचन आयोग को बहुत अधिक मात्रा में धन व्यय करना पड़ता है तथा करोड़ों लोग मतदान करवाने की प्रक्रिया से जुड़ते हैं तब कहीं जाकर एक बार का मतदान पूर्ण होता है, ताकि हम सभी अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग बिना किसी परेशानी के कर सकें।
ऑनलाइन व्याख्यानसत्र के मुख्य वक्ता महाविद्यालय के डॉ अजय कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी विभाग रहे। उन्होंने अपने व्याख्यान में छात्र/ छात्राओं को बताया कि मतदान 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों का अधिकार है जो आज़ादी के बाद से 1951 से प्राप्त है। उन्होंने बताया कि मतदान का अधिकार वह मजबूत हथियार है जो लोकतंत्र की रीढ़ माना जाता है। इसके द्वारा हम देश के लिए एक योग्य और मजबूत सरकार का निर्माण करने में सहयोग दे सकते हैं। और सरकारों को तानाशाह एवम पथभ्रष्ट होने से रोक सकते हैं। उन्होंने अपने व्याख्यान में छात्रों को एन. वी. एस. पी. वोटर पोर्टल एवम वोटर हेल्पलाइन के बारे में भी बताया जिसके माध्यम से निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्र/ छात्राओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि मतदान के लिए हमें स्वयं भी जागरूक रहना चाहिए और अपने परिवार एवम आस पास के लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। इस व्याख्यान सत्र में छात्र/ छात्राओं ने पूर्ण मनोयोग से जुड़कर व्याख्यान का लाभ प्राप्त किया इस अवसर पर महा विद्यालय के प्राध्यापक डॉ अनिल कुमार, डॉ नीलम बाजपेई, डॉ भावना केशरवानी, डॉ रमेश चन्द्रा, एवम महाविद्यालय के कर्मचारी आदि लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें ट्रॉफी मिलने से बेटियों के खिले चेहरे अभिभावक भी खुश