उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य के नेतृत्व में त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर कौशांबी में उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य श्रीमती भारती त्रिपाठी के नेतृत्व में त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। प्रथम एवं द्वितीय चरण में क्रमशः मूरतगंज, कड़ा एवं चायल, सिराथू के शिक्षक संकुलों द्वारा उक्त बैठक में प्रतिभाग किया गया। सुश्री निधि शुक्ला वरिष्ठ प्रवक्ता डायट कौशांबी ने डाटा आधारित समीक्षा करते हुए सभी शिक्षक संकुलों को निपुण विद्यालय बनाने संबंधी एवं छात्र उपस्थिति बढ़ाने हेतु कार्य योजना बनाने, एसएमसी मीटिंग शिक्षक संकुल मीटिंग को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से प्रतिमाह शत-प्रतिशत आकलन करने, प्रतिदिन प्रभावी संवाद करने, स्मार्ट क्लास संचालन, संबंधी, स्विफ्ट चैट एप का अधिकाधिक प्रयोग करने, दीक्षा मैपिंग करने दीक्षा एप पर आयोजित विभिन्न ऑनलाइन प्रशिक्षण करने, स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम, मीना मंच, समय सारणी, शिक्षक डायरी, प्रभावी शिक्षण हेतु विभिन्न उपागम, क्लास रूपांतरण हेतु शिक्षक संदर्शिका, वर्क बुक, बिग बुक, मैथ किट, विज्ञान किट, उत्कृष्ट टी एल एम, शिक्षण योजना, छात्रों की प्रतिभागिता निपुण तालिका भरने हेतु डाटा आधारित समीक्षा करते हुए चर्चा की गई।
शिक्षक संकुल द्वारा प्रस्तुतीकरण भी किया गया। डायट मेंटर्स डॉ0 वंदना सिंह, डॉ0 अनामिका सिंह, सुश्री शबनम सिद्दीकी, स्टेट रिसोर्स पर्सन डॉ0 दिलीप तिवारी, एवं श्री ओमप्रकाश सिंह ने उक्त बैठक में योगदान दिया। त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक का संचालन धीरज कुमार प्रवक्ता निपुण भारत मिशन प्रभारी डायट कौशांबी ने किया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता, डायट स्टॉफ, शिक्षक संकुल उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें बाबूलाल भंवरा ने थामा भाजपा का दामन