डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के लखनऊ स्थित कार्यालय में पूर्व मंत्री मतेश चंद्र सोनकर अपने समर्थकों के साथ भाजपा में हुए शामिल।
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी /टेढ़ी मोड़ लोकसभा चुनाव से पहले दूसरे दलों के नेताओं को शामिल करने के एजेंडे के तहत बीजेपी ने सिराथू विधानसभा क्षेत्र से दो बार के विधायक व सपा सरकार में मंत्री रहे मतेश चंद्र सोनकर को पार्टी में शामिल कर लिया है । पूर्व मंत्री मतेश चंद्र सोनकर के बीजेपी में शामिल हो जाने से जहां बस्ती और आस पास के क्षेत्र को साधने में पार्टी को मदद मिलेगी वहीं मौजूदा सांसद और भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर की राह आसान हो गयी है। प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के लखनऊ स्थित कार्यालय में पूर्व मंत्री मतेश चंद्र सोनकर अपने समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल होते हुए शुक्रवार की शाम को बीजेपी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ले ली।
आपको बताते चले की पूर्व मंत्री मतेश चंद्र सोनकर अभी तक समाजवादी पार्टी में थे जिन्होंने लोकसभा चुनाव में लोकसभा सीट से दावेदारी की थी लेकिन सपा से लोकसभा का टिकट न मिलने के बाद सपा से नाराज़ चल रहे थे पिछले दिनों मतेश चंद्र सोनकर ने प्रेसवार्ता कर सपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
इसे भी पढ़ें दहेज हत्या की घटना में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार