सर्किल के सलोन डीह और नसीराबाद थाना क्षेत्रो में रात दिन हो रहा है अवैध खनन
उत्तर प्रदेश नसीराबाद रायबरेली/सलोन सर्किल पुलिस का कारनामा उस समय सामने आता है जब थाने और चौकियों से चंद कदमों की दूरी पर धरती का सीना चीरने में जुटे खनन माफियाओं को चिराग लेकर ढूंढने में घंटो देरी लगा रही खाकी जबकि सूत्र बताते हैं कि चौकी थानो की दूरी हो रहे खनन चंद कदमों की दूरी पर ही है खाकी को अवैध खनन मामले में घंटो से भी ज्यादा पकड़ने में देरी लग रही दिन हो या रात खनन माफिया की जेसीबी और दर्जनों ट्रैक्टर साथ मिट्टी का बेचने का काम तेजी से चल रहा हैं सूत्र यह भी बताते हैं कि खनन माफिया और पुलिस की अच्छी गठजोड़ है।
मोटी रकम वसूली जाती है जिस कारण पुलिस कार्रवाई करने में अपना कदम पीछे हटाते है हमाफियाओं के आगे सिर झुकती है बताते चलें अभी इस समय डीह थाना क्षेत्र के दो जगहों पर अवैध खनन हो रहा है शिकायत के बावजूद भी खाकी का कार्यनामा घंटो बीतने के बाद भी नहीं पकड़ सकी खनन माफियाओं को पुलिस।
इसे भी पढ़ें आज राजा भइया का फैसला ही तय करेगा की कौन पहुंचेगा दिल्ली