Home » शिक्षा » छात्रवृत्ति के लिए चयनित चार छात्रों का विद्यालय ने किया सम्मान

छात्रवृत्ति के लिए चयनित चार छात्रों का विद्यालय ने किया सम्मान

मवाना (मेरठ) के चार छात्रों ने जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की। छात्रवृत्ति • योजना के तहत देशभर में इस छात्रवृत्ति के लिए चयनित चार छात्रों का विद्यालय ने किया सम्मान।

मवाना- मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1 से 8) किशनपुर बिराना,विकास क्षेत्र- मवाना( मेरठ) के चार छात्रों ने जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की।छात्रवृत्ति योजना के तहत देशभर में इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें 188000 छात्र-छात्राओं ने अपना भाग्य आजमाया। जनपद मेरठ से इस प्रतियोगिता में 215 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की। विद्यालय के चयनित छात्रों में से ऋषभ ने 13वीं रैंक, विशाल और शगुन दोनों ने 35वीं रैंक तथा आरती नागर ने 41वीं रैंक प्राप्त की। विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सतीश रावल की अध्यक्षता में चारों छात्रों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया ।इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत चयनित प्रत्येक छात्र-छात्रा को कक्षा 9 से 12 तक प्रतिवर्ष ₹12000 भारत सरकार की ओर से उनके अभिभावकों के खातों में भेजे जाएंगे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक नीरज शर्मा, मधु बाला, मधु रानी, बृजपाल सिंह, अनिल कुमार, अंकुर, अनीस अहमद, गुलशन और अनेक गणमान्य अभिभावक और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

प्रिंस रस्तोगी

इसे भी पढ़ें अभियुक्त को चाकू सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News