Home » शिक्षा » हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में सफल छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में सफल छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

सरस्वती कोचिंग इंस्टिट्यूट में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर पुरस्कार वितरण किया गया

संवाददाता/संजीत मिश्रा

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के कौड़िहार ब्लाक अंतर्गत सरस्वती कोचिंग इंस्टिट्यूट कसारी में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए आज कोचिंग संचालक शिव प्रसाद त्रिपाठी द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर स्वागत किया गया, मुख्य अथिति – अजीत सिंह (प्रधान संपादक भोजपुरी मासिक पत्रिका एवं निदेशक रेलवे चाइल्ड लाइन प्रयागराज) के द्वारा उत्तीर्ण सभी छात्र- छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक गोविंद प्रसाद त्रिपाठी द्वारा किया गया।

आपको बताते चलें आज लगभग 40 वर्षों से सरस्वती कोचिंग इंस्टिट्यूट नंबर वन बना हुआ है, अपने क्षेत्र में इस कोचिंग का बेहतरीन प्रदर्शन रहा हैl यहां अच्छे अध्यापकों द्वारा बच्चों को शिक्षा दी जाती है, उसका नतीजा प्रतिवर्ष देखने को मिलता है, जिसकी वजह से अभिभावक अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए इस इंस्टिट्यूट में भेजते हैं। इस इंस्टिट्यूट का हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में प्रतिवर्ष 100% रिजल्ट आता हैl छात्र एवं छात्राओं से जब उनकी सफलता का राज पूछा गया तो उन्होंने इसका श्रेय अपने गुरुजन एवं माता-पिता को दिया। कोचिंग संचालक शिवप्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि हमारे कोचिंग इंस्टिट्यूट में सभी छात्र-छात्राओं को अच्छे अध्यापकों द्वारा अच्छी शिक्षा दी जाती है और बीच-बीच में बच्चों का टेस्ट भी लिया जाता है उससे हम लोगों को यह पता चलता है कि बच्चे किस सब्जेक्ट में कमजोर हैं उस सब्जेक्ट में बच्चों का ध्यान दिया जाता है इसीलिए हमारे कोचिंग इंस्टिट्यूट में छात्र-छात्राओं के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अच्छे मार्क्स आते हैं।

अंततः संचालक महोदय द्वारा अध्यापकों के अथक प्रयास एवं विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए, मुख्य अतिथि महोदय को बुके व स्मृति चिन्ह भेंटकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

इसे भी पढ़ें कुंडा विधायक राजा भैया संगठन की बैठक में लिए अहम निर्णय

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News