दूल्हा और दूल्हा के पिता ने नकली जेवरात चढ़ाया चढ़ाव में और अतिरिक्त दहेज की किया मांग इंकार करने पर शादी से किया इंकार।
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र के अरई सुमेरपुर गांव निवासी बल्लू पुत्र केदारनाथ अपनी बेटी कोमल उर्फ बिट्टी की शादी मोहब्बतपुर पैंसा थाना क्षेत्र के अइमापुर गांव निवासी सूरज पुत्र सुनील के साथ तय किया था सगाई बरीक्षा की रस्म पूरी होने के बाद 22 अप्रैल 2024 को बारात आना सुनिश्चित हुआ था बरात आने पर तिलक के रस्म में एक पल्सर मोटरसाइकिल और 5051 और अन्य सामान उपहार स्वरूप दिया गया तो 5051 रुपए देखकर दूल्हा सूरज और दूल्हे के पिता सुनील उग्र हो गए और 21000 रुपए की तिलक में मांग करने लगे न देने पर शादी से इंकार कर दिया हालांकि घराती और बाराती में रहे लोगों ने किसी तरह से समझा बूझकर दूल्हे और दूल्हे के पिता से चिरौरी मिन्नत कर किसी तरह से बात बनाई तो दूल्हे के पिता ने चढ़ाव में नकली सोने और चांदी के जेवरात चढ़ाया दूल्हे और दूल्हे के पिता और ससुरालिजन विवाहिता के साथ फ्रॉड किया समाज में पीड़ित की पुत्री का मान सम्मान खराब कर दिया जिससे पीड़ित की पुत्री आत्महत्या को मजबूर हैं।
पीड़ित ने बेटी के शादी में लगभग दो लाख रुपए खर्च किया पीड़ित ने उपरोक्त घटना की सूचना थाना चरवा में 22 अप्रैल 2024 को डायल 112 पुलिस को सूचना दी और दिनांक 24.4.2024 को चरवा थाने में लिखित सूचना दी लेकिन चरवा पुलिस अपने मद और अहंकार में चूर होकर किसी फरियादी की फरियाद सुनने को मजबूर हो गई है इस कारण से चरवा क्षेत्र के फरियादी चरवा थाना को छोड़कर पुलिस अधीक्षक कौशांबी से फरियाद लगते हैं पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी से फरियाद लगाई तो पुलिस अधीक्षक कौशांबी के आदेश पर चरवा पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन खबर लिखे जाने तक चरवा पुलिस ने किसी आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम रही।
थाना परिसर क्षेत्र में फरियादियों की फरियाद न सुनने के कारण आज पुलिस अधीक्षक के यहां काफी भीड़ लग रही है हालांकि पुलिस अधीक्षक कौशांबी फरियादियों की फरियाद बड़े गौर के साथ सुनते हैं और निस्तारण भी करते हैं लेकिन जनपद कौशांबी के लगभग 15 थानों में फरियादियों की फरियाद नहीं सुनी जा रही है जिस कारण से जनपद कौशांबी में फरियादियों की मन में बड़ा आक्रोश उत्पन्न हो रहा है और बेफिजूल किराया भाड़ा लगाकर मंझनपुर आते हैं।
इसे भी पढ़ें हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में सफल छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित