मवाना एनसीसी कैम्प में तैयार किये जा रहे भविष्य के योद्धा -कर्नल मित्तल
प्रिंस रस्तोगी
मवाना- कृषक इण्टर कालिज मवाना परिसर में 73 यूपी बटालियन एनसीसी मवाना के तत्वधान में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन कैडेटों को 22 राइफल हैण्डलिंग व मैप रिडिंग का प्रशिक्षण दिया गया।
कैम्प कमाण्डेंट कर्नल मृदुल मित्तल ने अपने सम्बोधन में बताया कि हमारा उद्देश्य देश सेवा के लिए समर्पित युवाओं को भविष्य के योद्धा के रूप में तैयार करना है। इसी कडी में युवा कैडेट्स को आज .22 राइफल हैण्डलिंग व मैप रिडिंग का प्रशिक्षण दिया गया है। कैम्प में सभी कैडेट्स सैन्य पृष्ठभूमी में पूर्ण उत्साह के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त कृषक इण्टर कालिज के राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने भी कैम्प का भ्रमण करते हुए कैम्प कमाण्डेंट कर्नल मृदुल मित्तल व डिप्टी कैम्प कमाण्डेंट कर्नल शरद पाठक से सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता करते हुए कैम्प के सफल आयोजन हेतु हर सम्भव सहयोग की बात कही।
इस अवसर पर कैम्प कमाण्डेंट कर्नल मृदुल मित्तल, डिप्टी कैम्प कमाण्डेंट कर्नल शरद पाठक, सूबेदार मेजर देवेन्द्र कुमार, लेफ्टिनेंट बलराज सिंह, लेफ्टिनेंट प्रवेन्द्र पाल, द्वितीय अधिकारी अतुल देव गौतम, सब आरजूडेन्ट सूबेदार अय्यूब, सूबेदार कमल सिहं, हवलदार राजीव कुमार, हवलदार रामभरोसे, प्रधान सहायक रजनीश कोहली आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
इसे भी पढ़ें आज का राशिफल कैसा होगा