लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी मैदान में 5वें चरण का चुनाव दिलचस्प कई दिग्गज चुनाव मैदान में
उत्तर प्रदेश लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी मैदान में रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी लड़ रहे चुनाव रायबरेली से मंत्री दिनेश प्रताप सिंह बीजेपी प्रत्याशी रायबरेली लोकसभा सीट पर पूरे देश की निगाहें मोहनलालगंज से केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर BJP प्रत्याशी अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लड़ रहीं चुनाव अमेठी से गांधी परिवार के करीबी KL शर्मा मैदान में फतेहपुर सीट से केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन BJP प्रत्याशी हैं फतेहपुर सीट से ही नरेश उत्तम पटेल सपा से लड़ रहे चुनाव पांचवें चरण के चुनाव मैदान में कई दिग्गजों की साख लगी है दांव पर अब 4 जून को देखना है किसके सिर पर होगा ताज।
- कैसरगंज सीट से बृजभूषण के बेटे करण भूषण BJP प्रत्याशी
BJP ने इस बार बृजभूषण की जगह बेटे को प्रत्याशी बनाया यौन शोषण मामले से घिरे बृजभूषण का टिकट काट दिया था बाराबंकी से तनुज पुनिया इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं कौशांबी से मौजूदा सांसद विनोद सोनकर BJP प्रत्याशी हैं इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्पेंद्र सरोज यहां सपा प्रत्याशी हैं राजा भैया के प्रत्याशी न उतारने से यहां चुनाव दिलचस्प।
इसे भी पढ़ें पति-पत्नी को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मारी टक्कर