लोकसभा कौशांबी का मतदान कुशलता पूर्वक हुआ संपन्न
पत्रकार राम भुवाल पाल
कुंडा प्रतापगढ़
लोकसभा कौशांबी का मतदान आज दिन सोमवार को विधानसभा कुंडा बाबागंज के मतदाताओं ने अपने-अपने घर से जाकर मतदान किया जैसे ग्राम सभा के प्रधानों ने मतदाताओं को घर से आने के लिए साधन का व्यवस्था किया जलपान की व्यवस्था करवाई
जैसे लरू ग्राम सभा प्रधान मुलायम सिंह यादव बीडीसी बबलू सरोज कोटेदार दिनेश मिश्रा सभी लोग मिलकर जो मतदाता घर से नहीं आ सकते थे प्रधान और प्रधान के सहयोगियों ने साधन से लाकर वोट दिलवाया कुल वोट 2331 वोट पड़े।
बसवाही ग्राम सभा प्रधान मोहित सिंह के द्वारा ई-रिक्शा से मतदाताओं को बुलवाकर कुशलता पूर्वक मतदान करवाएं सभी को नाश्ता चाय पिलाकर घर भेजा गया कुल वोट पड़ा 1101
ग्राम सभा मानगढ़ प्रधान प्रतिनिधि रोहित सिंह सत्येंद्र सिंह दीपू सिंह सभी लोग मिलकर ग्राम सभा में ज्यादा से ज्यादा वोट डलवाया गया कुल वोट 2551 वोट पड़े
पनाह नगर बरई प्रधान भोला पटेल सानू अपने कार्यकर्ता के साथ मेहनत करके 1831 वोट पड़ा है इसी तरह से हथिगवां ग्राम सभा में प्रधान और जनसत्ता दल के कार्यकर्ता मिलकर 2513 मत डलवाए इसी तरह से सभी जगह पर एसपी और DM एडिशनल एसपी प्रतापगढ़ के द्वारा सफलतापूर्वक मतदान संपन्न हुआ।
इसे भी पढ़ें आसमान से बरस रही आग से चौराहा हुआ सुनसान