Home » राजनीति » चारपाई पर लेटकर मतदान केंद्र पहुंचा घायल व्यक्ति

चारपाई पर लेटकर मतदान केंद्र पहुंचा घायल व्यक्ति

घायल व्यक्ति अखिलेश यादव से इतना प्यार करता था की चारपाई पर लेटकर पहुंचा सपा को मतदान करने।

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले में लोकसभा चुनाव में मतदान करने का लोगों की अंदर जुनून दिखाई पड़ा है। मतदाता अपना एक मत खराब नहीं करना चाहते थे। बूढ़े, विकलांग, बीमार व्यक्ति भी मतदान केंद्र तक पहुंचे हैं और मतदान किया है। इसी तरह का एक मामला बराई बंधवा गांव का सामने आया है। बराई बंधवा गांव में बड़े जोश के साथ वोट डाले गए हैं।

20 दिन पहले एक व्यक्ति का एक्सीडेंट में पैर फैक्चर हो गया था। उसके बाद भी चारपाई पर लेट कर मतदान केंद्र तक मतदाता पहुंचा है। मतदाता बोला कि हम अखिलेश यादव से बहुत प्यार करते हैं इसलिए वोट किया है।घायल व्यक्ति अखिलेश यादव से इतना प्यार करता था की चारपाई पर लेटकर पहुंचा सपा को मतदान करने।

इसे भी पढ़ें तेजोमहालय के पास मस्जिद में युवती की हत्या से फैली सनसनी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News