Home » खास खबर » बानपुर: सरकारी राशन की दुकानों पर नए तरीके इजात कर खुलेआम चल रहा घटतौली का खेल

बानपुर: सरकारी राशन की दुकानों पर नए तरीके इजात कर खुलेआम चल रहा घटतौली का खेल

बानपुर: सरकारी राशन की दुकानों पर नए तरीके इजात कर खुलेआम चल रहा घटतौली का खेल

बानपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद ललितपुर अन्तर्गत ब्लॉक बार ग्राम पंचायत बानपुर में खुलेआम सरकारी राशन की दुकान पर गरीबों के हक के राशन पर डांका डाला जा रहा है और प्रशासन अनजान बना हुआ है।

दरअसल सरकारी राशन की दुकानों पर घटतौली रोकने के लिए सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मसीने लगाई गई हैं लेकिन फिर भी कोटेदारों द्वारा नए तरीके इजात कर गरीबों के राशन पर घटतौली कर डांका डाला जा रहा।

दरअसल सरकार द्वारा ऐसी इलेक्ट्रॉनिक मशीने लगाई गई जिसमे पहले राशन कार्ड धारक या परिवार के सदस्य का फिंगर वेरिफाई किया जाता है उसके बाद वायरलेस सिस्टम से कनेक्टेड काटे पर उसी कार्ड धारक का राशन तोला जाता है जितना सरकार द्वारा प्रति यूनिट के हिसाब से दिया जा रहा है यह सब कुछ ऑनलाइन सिस्टम द्वारा होता है जिसमे ऑनलाइन यह फीड हो जाता है की कार्ड धारक ने या परिवार के सदस्य ने अपना राशन ले लिया है जितना उसको मिलना चाहिए था।

लेकिन यही पर घटतौली का पूरा खेल हो रहा है पहले कोटेदार राशन कार्ड धारक का फिंगर वेरिफाई कर रहा है फिर वायरलेस सिस्टम से कनेक्टेड काटे पर अलग अलग यूनिट के हिसाब से बनाए गए उतने ही वजन का अन्य सामान या पहले से बोरी में रखा अनाज तौल देते हैं जिससे उसका अनाज इलेक्ट्रॉनिक मशीन में फीड हो जाता है। फिर बाद में राशन कार्ड धारक को घटतौली कर अनाज तौल देते हैं।

तो वही इस पूरे घटनाक्रम में ग्राम वासियों का कहना है कि इसकी प्रशासन द्वारा जांच कर करवाही होनी चाहिए

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News