कैडेट्स ने किया युद्ध अभ्यास व जानी एसएसबी की प्रक्रिया
मवाना- कृषक इण्टर कालिज, मवाना परिसर में 73 यूपी बटालियन एनसीसी मवाना के तत्वधान में कैम्प कमाण्डेंट कर्नल मृदुल मित्तल के निर्देशन में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के नौवें दिन कैडेट्स ने “एक गोली एक दुशमन” के अनुरूप लक्ष्य पर निशाना साधते हुए फायरिंग में पसीना बहाया, वहीं दूसरी ओर कृषक इण्टर कालिज के खेल मैदान पर कैडेट्स को बैटल ड्रिल का कठिन प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त कर्नल बादल शिवपुरी द्वारा कैडेट्स को सेवा चयन आयोग के माध्यम से होने वाली चयन प्रक्रिया पर गहन उदबोधन दिया गया।
अन्त में डिप्टी कैम्प कमाण्डेंट कर्नल शरद पाठक व सूबेदार मेजर देवेन्द्र कुमार द्वारा कर्नल शिवपुरी को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डिप्टी कैम्प कमाण्डेंट कर्नल शरद पाठक, सूबेदार मेजर देवेन्द्र कुमार लेफ्टिनेंट बलराज सिंह, द्वितीय अधिकारी अतुल देव गौतम, सूबेदार अय्यूब, सूबेदार कमल सिंह, नायब सूबेदार रविन्द्र सिंह, नायब सूबेदार अशोक सोम, हवलदार मुकेश, हवलदार रामभरोसे, हवलदार बालाराम, वरिष्ठ सहायक अल्का चौधरी, वरिष्ठ सहायक मयंक आदि उपस्थित रहे।
प्रिंस रस्तोगी
इसे भी पढ़ें पालिका चेयरमैन ने वार्ड आठ के मोहल्ला मुन्नालाल में सुनी समस्याएं