बंगरी बंगरा में तृतीय विष्णु महायज्ञ की कल निकलेगी विशाल शोभायात्रा
तहसील टहरौली क्षेत्र के बंगरी बंगरा में पराम्बा हुल्की माता मंदिर पर हर वर्ष की भांति नौ दिवसीय श्री श्री 1008 तृतीय विष्णु महायज्ञ कल निकलेगी विशाल शोभायात्रा यज्ञाचार्य पण्डित कैलाश नारायण वेद व्यास एवं मुख्य यजमान अनीता राजेन्द्र कुशवाहा ने बताया की कल गुरुवार को डीजे घोड़े बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा बुन्देलखण्ड की प्यास बुझाने वाली गंगा बेतवा नदी से कलश भरकर निकाली जायेगी जिसके बाद हवन पूजन के बाद समस्त याज्ञिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे एवं शाम 9 बजे से प्रसिद्ध रामलीला कमेटी शिव शक्ति आदर्श रामलीला मण्डल की तरफ से भगवान श्री राम के की लीला के साथ नृत्य कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी मेले में दुकानदार अपना स्थान सुनिश्चित कर लें मेला कमेटी की तरफ से दुकानदारों को बिजली पानी एवं भोजन की व्यवस्था की जाएगी
समस्त आयोजक मेला कमेटी बंगरी बंगरा ने दी जानकारी
संवाददाता अनिल कुशवाहा