डायल 112 स्कार्पियो का दिखाया रोव 1000 न देने पर कर दी मारपीट
टहरौली से आज एक मामला ऐसा सामने सामने आया जिसे देख और सुनकर आप हैरान हो जाएंगे जी हां हम बात कर रहे है टहरौली क्षेत्र की जँहा योगी सरकार ने अभी हाल ही कुछ दिनों पहले पुलिस की सुविधा के लिए स्कार्पियों गाड़ी थाने में डायल112 पर भेजी थी लेकिन इसके उलट डायल 112 में बैठी पुलिस अब अपनी स्कार्पियो का रॉब दिखाती नजर आ रही है जी हां हम आपको बता दें कि आज शाकिर s/o इस्माइल निवासी टहरौली ने पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की वह अपने मालिक सददाम s/o साबिर के मकान पर अपनी दो पालतू भैंसो को लेकर आज 22 मई को 10 बजे टहरौली आया था। जँहा पर डायल 112 पुलिस वाली पुलिस ने रोक-कर प्रार्थी से 1000 हजार रुपए देने को कहा । तब प्रार्थी ने कहा कि किस बात के रुपए तो डायल 112 नम्बर वाली गाड़ी पुलिस ने प्रार्थी को गाड़ी से उतार करके अपने डण्डों से मारपीट कर दी तो प्रार्थी जमीन पर गिर पर गिर गया । फिर भी तीनो ने एक होकर जमकर मारपीट कर दी जिससे प्रार्थी काफी घबराया हुआ है । प्रार्थी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा व कार्यवाही कर न्याय देंने की अपील की।
संवाददाता अनिल कुशवाहा
इसे भी पढ़ें ब्राह्मण गोष्ठी के आयोजन में सैकड़ो ब्राह्मणों ने लिया हिस्सा