बसारी में दबंग शिक्षक ने जातिसूचक शब्दों के साथ बुजुर्ग को पीटकर दी जान से मारने की धमकी
थाना टहरौली क्षेत्र के बसारी में देवीचंद्र अहिरवार पुत्र जगु के साथ गांव के सरकारी नौकरी का रौब दिखाने वाले शिक्षक जो मैगांव में नौकरी करते हैं बुजुर्ग के साथ जातिसूचक शब्दों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे दी पीड़ित ने बताया की वह अपने बाड़े में सो रहा था तभी आवाज सुन कर जब मैंने रोकने का प्रयास किया तो मेरे साथ मारपीट कर दी शोर सुन कर जब मेरी पत्नि और नातिन आई तो उनके साथ में गाली गलौज कर धमकी देकर भाग गया पीड़ित ने थाने में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
संवाददाता अनिल कुशवाहा
इसे भी पढ़ें बंगरी बंगरा में तृतीय विष्णु महायज्ञ की कल
Post Views: 338