बांसार में श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ की निकली गई कलश यात्रा
बंगरा (झांसी) बड़े हर्ष के साथ ग्राम बांसार में सिद्ध पीठ बड़ी माता मंदिर बांसार में साप्ताहिक श्री मद भागवत कथा का अयोजन किया रहा है जिसकी कलश यात्रा बड़ी माता मंदिर से महिलाओं ने अपने सर पर कलश रखकर एवं पुरुषों ने अपने अपने हाथों में ध्वजा पताका लेकर बटेश्वर नाथ पर ब्रह्मानो द्वारा कलश पूजन करके कलशों में जल भरकर पूरे ग्राम में फहराई गई जिसमें महिलाओं ने अपने सर पर कलश रखकर मंगलगीत गाए और बच्चों और पुरुषों ने डीजे घोड़े के साथ जमकर नृत्य किया और जय जय श्री राम के जयकारे लगाकर कलश यात्रा को निकाला
श्री मद भागवत कथा व्यास परम पूज्य वाल व्यास संस्कृति पाराशर दीदी द्वारा प्रथम दिन की कृष्ण भगवान की सुंदर मई कथा का अवलोकन कराया गया भागवत कथा के मुख्य यजमान श्रीमति रचना प्रदीप यादव जी है
इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार खटीक समाजसेवी पुष्पेंद्र सिंह कुशवाहा धर्मेन्द्र महाराज पप्पू पंडा संदीप भगत जी दीपचंद्र साहू सौरभ श्रीवास नरेश साहू नरेश कोटेदार अजय अहिरवार आदि ग्रामीण लोग मौजूद रहे
संवाददाता अनिल कुशवाहा
इसे भी पढ़ें शिक्षक ने जातिसूचक शब्दों के साथ बुजुर्ग को पीटकर दी जान से मारने की धमकी