Home » खास खबर » चुनाव आयोग के मांसाओं पर फिरा पानी

चुनाव आयोग के मांसाओं पर फिरा पानी

चुनाव आयोग के लाख प्रयास करने के बाद भी लगभग 40 परसेंट लोगों का लोकसभा चुनाव में कटा वोट नहीं कर सके अपने मताधिकार का प्रयोग

संवाददाता/संजीत मिश्रा

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा उल्दा में लगभग 30 से 40 प्रतिशत ऐसे लोगों का नाम कट गया है जिनकी उम्र 40 से 70 साल के बीच में जबकि चुनाव आयोग बार-बार लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है मोबाइल पर मैसेज करना वॉइस कॉलिंग के जरिए लोगों को मतदान देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है लेकिन जब लोगों का नाम वोटर लिस्ट से कट गया है तो लोग अपना मतदान कैसे करें नाम काटने की वजह से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है यह मामला बूथ नंबर 193,194,195,196 यह तो केवल ग्राम सभा उल्दा का मामला है बाकी यह कमियां पूरे जिले में है।

आपको बताते चले चुनाव आयोग की शक्ति के बावजूद भी इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई जो की 40 से 70 के बीच के लोगों का नाम कट गया लोग अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पा रहे चुनाव आयोग को चाहिए कि इसकी जांच की जाए यह खामियां कहां से उत्पन्न हुई है और लोगों का नाम क्यों कट गया यह बहुत बड़ी लापरवाही है चुनाव आयोग को संज्ञान में लेकर उसकी जांच करनी चाहिए और जो भी दोसी पाया जाए उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में दोबारा इस तरह की कोई खामियां ना मिले।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News