सीडीओ के औचक निरीक्षण में कई मिले गायब, वेतन काटने के दिए आदेश
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने शनिवार को प्रातः 10ः15 बजे विकास खण्ड मंझनपुर मुख्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान देवेन्द्र कुमार ओझा खण्ड विकास अधिकारी मंझनपुर अनुपस्थित पाये गये। विकास खण्ड मंझनपुर में कार्यरत कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसमें निम्नलिखित कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।
प्रभात सिंह अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, विकास खण्ड मंझनपुर। आलोक सिंह सहायक विकास अधिकारी(सहकारिता), विकास खण्ड मंझनपुर 22 मई से लगातार अनुपस्थित पाये गये। अमित कुमार अवर अभियन्ता, लघु सिंचाई, विकास खण्ड मंझनपुर 22 मई से लगातार अनुपस्थित पाये गये। देवेन्द्र प्रताप सिंह सहायक विकास अधिकारी(समाज कल्याण), विकास खण्ड मंझनपुर। मो0 नसर, सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0), विकास खण्ड मंझनपुर।
विनोद कुमार शर्मा, वरिष्ठ सहायक 16 मई से लगातार अनुपस्थित पाये गये। सुनील कुमार उपाध्याय, बोरिंग टेक्निसियन, विकास खण्ड मंझनपुर। आशीष कुमार मिश्र अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) विकास खण्ड मंझनपुर। संतोष कुमार सिंह तकनीकी सहायक विकास खण्ड मंझनपुर विनय कुमार द्विवेदी बी0एम0एम0 विकास खण्ड मंझनपुर। भारतीय साहू, बी0एम0एम0, विकास खण्ड मंझनपुर अतुल कुमार शर्मा सी0एम0 फेलोशिप, विकास खण्ड मंझनपुर।
सीडीओ डा0 रवि किशोर त्रिवेदी ने निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों का अनुपस्थिति की तिथि का वेतन अवरूद्ध करते हुए निर्देशित किया है कि अनुपस्थिति के सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के अन्दर उनके कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इसे भी पढ़ें कौशाम्बी के कसेंदा गांव की बेटी का एयरफोर्स में हुआ चयन