Home » सूचना » मतदाताओं ने मतदान के उपरान्त किया पौधरोपण

मतदाताओं ने मतदान के उपरान्त किया पौधरोपण

पर्यावरण जागरूकता के तहत, मतदाताओं ने मतदान के उपरान्त किया पौधरोपण

संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा

प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा द्वारा चुनाव के दौरान पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिये ग्रीन वोटिंग की पहल की गयी, इसमें उनके द्वारा लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले और विशेषकर महिला मतदाताओं को उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये निःशुल्क पौधे वितरित किये गये। इसके अलावा आपको बताते चले कि जनपद में मतदान दिवस के दिन मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करने के उपरान्त पर्यावरण संरक्षण के लिये बूथों पर पौधरोपण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि आज मतदान दिवस के दिन जनपद के 5 विधानसभा क्षेत्रों के मतदेय स्थलों पर 20 हजार पौधरोपण किया गया जिसमें प्रत्येक बूथ पर 10-10 पौधे लगाये गये। इस प्रकार मतदान के दिन जनपद कौशाम्बी (विधानसभा बाबागंज एवं कुण्डा) और प्रतापगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बूथों पर पौधे लगाये गये।

इसे भी पढ़ें चिलचिलाती धूप में बच्चों से करवाई जा रही है मजदूरी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News