बिजना मे श्रीमद् भागवत कथा एवं शतचण्डी महायज्ञ की निकली गई भव्य कलश यात्रा
टहरौली (झांसी) बड़े हर्ष के साथ ग्राम बिजना में बड़ी माता मंदिर किले के पास बस स्टैंड बिजना में श्रीमद् भागवत कथा एवं शतचण्डी यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसकी कलश यात्रा बड़ी माता मंदिर से महिलाओं ने अपने सर पर कलश रखकर एवं पुरुषों ने अपने हाथों में ध्वजा पताका लेकर कलश पूजन करके कलश में जल भरकर पूरे ग्राम में फहराया गया जिसमें महिलाओं ने अपने सर पर कलश रखकर मंगल गीत गए और बच्चों और पुरुषों ने डीजे घोड़े के साथ जमकर नृत्य किया और जय श्री राम के जयकारे लगाकर ग्राम बिजना मे बड़े ही धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई श्रीमद् भागवत कथा व्यास पं. श्री बृजेश त्रिपाठी शास्त्री जी (मऊरानीपुर) यज्ञाचार्य पं. श्री रमाकांत पाण्डेय शास्त्री जी (बिजना)
संवाददाता अनिल कुशवाहा
इसे भी पढ़ें मतदाताओं ने मतदान के उपरान्त किया पौधरोपण