Home » धर्म » ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार पर श्री बड़े हनुमान जी का फूलों से भव्य शृंगार

ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार पर श्री बड़े हनुमान जी का फूलों से भव्य शृंगार

ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार पर श्री बड़े हनुमान जी का फूलों से भव्य शृंगार

बड़े मंगल के अवसर पर श्री बड़े हनुमान मंदिर में विशेष पूजन, आरती की गई

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले में ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा प्रयागराज के श्री बड़े हनुमान मंदिर में बड़े हनुमान जी महाराज का भव्य शृंगार हुआ। सुबह मंगला काल में श्री बड़े हनुमान जी का अभिषेक और आरती की गई गर्मी को देखते हुए शरबत का भंडारा भी किया गया।ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार पर भगवान श्री बड़े हनुमान जी के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे। देर शाम तक भीड़ लगी रही लोग इस कड़कड़ाती धूप में पूजा करने के लम्बी लाइन में लगे रहे।

बाघंबरी मठ और बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलबीर गिरी जी महाराज महा आरती की वहीं, सुंदरकांड का पाठ किया गया।

बड़े मंगल के अवसर पर श्री बड़े हनुमान मंदिर में विशेष पूजन हुआ। मंदिर को फूलों से सजाया गया। साथ ही बड़े हनुमान जी महाराज का विशेष शृंगार भी हुआ। सुबह मंगला काल में श्री बड़े हनुमान जी का अभिषेक और आरती की गई। गर्मी को देखते हुए शरबत का भंडारा भी किया गया। ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार पर भगवान श्री बड़े हनुमान जी के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे। देर शाम तक भीड़ लगी रही। शाम साढ़े चार बजे महाआरती हुई। इसके बाद सामूहिक सुंदरकांड का पाठ हुआ। वहीं, भक्तों को धूप से बचाने के लिए टेंट की भी व्यवस्था की गई थी। महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने बताया कि बड़े हनुमान मंदिर में लेटे बजरंग बली को प्रयागराज के नगर कोतवाल के रूप में माने जाते हैं।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News