Home » क्राइम » महिला के मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

महिला के मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

महिला के मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

घर के अंदर जमीन पर पड़ा मिला महिला का शव पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के कड़ाधाम थाना क्षेत्र में महिला का शव उसके घर के अंदर जमीन पर पड़ा हुआ मिला है। महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसके बारे में परिजन कुछ नहीं बता पा रहे हैं। मृतक महिला के बेटे के मुताबिक मां से झगड़ा कर पिता काम पर चले गए थे। इसके बाद वह खेलकर घर लौटा तो मां जमीन पर बेहोश पड़ी थी। घर के और लोगो को बुलाया तो उन्होंने देखा कि उनकी मौत हो गई है,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई है।

 

जानकारी के मुताबिक कड़ाधाम थाना क्षेत्र के हुजरा शरीफपुर का मजरा अम्बाई बुजुर्ग गांव के फूलचन्द्र सरोज अपने पत्नी सुनीता और 2 बच्चों के साथ रहता है। मंगलवार की सुबह पत्नी व पति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पति फूलचन्द्र पत्नी से गुस्सा होकर बिना कुछ खाए ही काम पर चला गया। दोनों बच्चे भी गांव में खेलने चले गए। ग्रामीणों के मुताबिक सुनीता का बेटा सूरज खेल कर अपने घर लौटा तो उसकी मां जमीन पर पड़ी थी।बच्चे ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठी।

 

पड़ोस की चाची को बुलाकर बच्चों ने मां की हालत दिखाई। पड़ोसियों की सूचना पाकर पति फूलचन्द्र घर पहुंचा। जहां से वह सुनीता को इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गया। डाक्टर ने सुनीता को देख कर मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सुनीता के शव को कब्जे में लेकर पति सहित उनके बच्चों के बयान दर्ज किए हैं।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत पत्रकार राम भुवाल पाल डॉक्टर