Home » सूचना » स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना की तैयारियों का डीएम, एसपी व सीडीओ ने किया निरीक्षण

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना की तैयारियों का डीएम, एसपी व सीडीओ ने किया निरीक्षण

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना की तैयारियों का डीएम, एसपी व सीडीओ ने किया निरीक्षण।

संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा

(यूपी) जनपद/प्रतापगढ़

प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल व मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा ने आज संयुक्त रूप से लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत नवीन महुली मण्डी में बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं ड्यूटी में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होने मतगणना को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया एवं समस्त तैयारियों ससमय सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। इसके अलावा आपको बताते चलें कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना 04 जून 2024 को नवीन महुली मण्डी में होनी है जिसकी तैयारियों को लेकर डीएम, एसपी, सीडीओ ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर मतगणना को लेकर की जा रही समस्त व्यवस्थाओं को देखा एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने मतगणना स्थल पर मजबूत वैरीकेडिंग, जाली, सीसीटीवी कैमरा, प्रकाश आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। साथ ही उन्होने कहा कि मतगणना से पूर्व समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाये। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा, उपजिलाधिकारीगण व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

इसे भी पढ़ें वीआईपी फ्लैट में चार-पांच सप्ताह की मृत्यु महिला का मिला शव

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News