Home » ब्रेकिंग » गरीबों की थाली से अरहर की दाल गायब आलू भी बोली मैं पीछे नहीं

गरीबों की थाली से अरहर की दाल गायब आलू भी बोली मैं पीछे नहीं

गरीबों की थाली से अरहर की दाल गायब आलू भी बोली मैं पीछे नहीं

संवाददाता /उमेश चंद्र साहू
उत्तर प्रदेश/ प्रयागराज

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के अंतर्गत नवाबगंज, कौड़िहार, मंसूराबाद, फाफामऊ इत्यादि मार्केट में आज अरहर की दाल 170 से 180 रुपए किलोग्राम बिक रही है।यही दाल 15 दिन पहले 140 रुपए किलोग्राम बिक रही थी। यानी 15 दिन में ही दाल के भाव बहुत तेजी से बड़ी है। वहीं कच्चा चने का भाव 80 से ₹85 प्रति किलोग्राम बिक रही है।और चना की दाल 85 से ₹90 किलोग्राम बिक रही है। सब्जियों के राजा आलू भी 35 से ₹40 किलोग्राम बिक रही है। गरीबों का कहना है कि आज के समय दाल रोटी भी हमारे थाली से छीन ली गई है।
आलू की सब्जी भी खाना हमारे लिए काफी महंगा पड़ रहा है।

मध्यम वर्ग के लोग भी बढ़ती दाल की कीमतों और बढ़ती आलू की कीमतों पर चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि लोगों की जेब पर डाका डाला जा रहा है। हम गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोग क्या खाकर अपना जीवन व्यतीत करें।

मजदूर, रिक्शा वाले और छोटे दुकानदारों ने भी दाल की बढ़ती कीमतों पर अपनी पीड़ा व्यक्त की है।

इसे भी पढ़ें स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना की तैयारियों का डीएम, एसपी व सीडीओ ने किया निरीक्षण

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News