Home » Uncategorized » जल जीवन मिशन के द्वारा मानक के विपरीत किया जा रहा कार्य

जल जीवन मिशन के द्वारा मानक के विपरीत किया जा रहा कार्य

बंगरी बंगरा में जल जीवन मिशन के द्वारा मानक के विपरीत किया जा रहा कार्य: ग्राम प्रधान ने लगाए गंभीर आरोप 

तहसील टहरौली क्षेत्र के बंगरी बंगरा में जल जीवन मिशन के द्वारा हर घर जल पहुंचाया जा रहा है जिसके कारण गांव की अंदर के पूरे रास्ते खराब हो गए है ग्राम प्रधान भानू प्रताप पटेल ने कहा की गांव में जगह जगह पानी का लीकेज हो रहा है जिसकी शिकायत के बाद भी कोई नहीं सुन रहा है एवं एक सबसे बड़ी समस्या है सीसी रोड की जो की मानक के विपरीत डाला जा रहा प्रधान ने बताया की हमारी पंचायत में डाली गई सीसी की 20 सेमी पड़ी हुई हैं जिसकी अधिक गहराई तक सड़क को जल जीवन ने खोद डाला और केवल 7 सेमी तक की सीसी को बिना मिट्टी को हटाए हुए डाला जा रहा है यदि इसी तरह सीसी को डाला जायेगा तो वह केवल 1 साल के भीतर ही उखड़ जाएगी कई बार विभागीय अधिकारियों से बात की लेकिन फिर भी टाल मटोल कर सीसी को डाल दिया जाता है सड़क को खोद लगे हुए जाल भी तोड़ दिए नालियों का पानी सड़कों पर निकल आता है ग्राम प्रधान ने कहा की गांव की सीसी को जिस मानक से डाला गया है उसी तरह से उसको रिपेयर किया जाना चाहिए

संवाददाता अनिल कुशवाहा

इसे भी पढ़ें नवनिर्वाचित बदायूं सांसद को बधाई देने पहुंचे सपा नेता दीपक यादव

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।