Home » ताजा खबरें » ललितपुर जिला गर्मी से बेहाल

ललितपुर जिला गर्मी से बेहाल

ललितपुर टूटा 2 वर्षो का रिकॉड पारा हो गया बहुत हॉट तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच

UP/ललितपुर
रिपोर्टर नरेंद्र कुमार

ललितपुर :- इस हफ्ते गर्मी ने रिकॉड तोड़ दिया यह पूरा हप्ता पसीना निकालने बाला रहा दोपहर में पारा इतना चढ़ गया की बाहर निकलने से पहले सोचना पड़ा पिछले 2 वर्षो का रिकॉड टूटा और इस हफ्ते ललितपुर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर गया ।

दोपहर के समय इतनी गर्मी थी जो व्यक्ति सड़क से गुजर रहा था उसके चेहरे पर पसीने की धार लगी थी लू इतनी तेज की चेहरे काले पड़ रहे थे छाया में खड़े लोगो को छाया छोड़ने का मन नहीं कर रहा था।

गर्म हवाएं भी चली हवाओं की रफ्तार 10 से 20 प्रति किलोमीटर की सामान्य सी रही लू से बचने के लिए लोग चहरे पर तौलिया लपेटे दिखे तो वही महिलाए दुप्पटे से चहरे को ढके हुए नजर आई ।

मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते हल्की फुल्की बारिश होने के आसार हैं तो वही मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

लू से कैसे बचें। गर्मी में बीमार होने से कैसे बचें।

दोपहर के समय घर से बाहर न निकले अगर ज्यादा जरूरी है तो जब भी घर से बाहर निकले सूती कपडे से चहरे को और सिर को अच्छे से ढके।

पसीना आ रहा है तो उस समय पानी नहीं पिए पसीने में सिर को पानी में नही भिगोए पसीने में नहाए नही।

ज्यादा तली भुनी चीजे नही खाए हरी सब्जियां फल खाए गन्ने का रस और नारियल पानी पिए।

अगर गर्मी में बुखार जैसे लक्षण दिखाई दे तुरंत नजदीकी डॉक्टर को दिखाएं सिर के ऊपर सूती के वस्त्र को ठंडे पानी से भिगोकर रखें और ठंडी जगह पर लेट जाएं और ताजा पानी पिए। अगर AC वाले कमरे में हो तो ध्यान रखे कि AC ज्यादा तेज न हो।

इसे भी पढ़ें रूद्र सेना प्रयाग सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।