किशोरी रेलवे लाइन में कटने जा रही थी तब एडीजी प्रयागराज ने आकर संज्ञान में लिया आखिर पुलिस अधीक्षक कौशांबी ने संज्ञान क्यों नहीं लिया-मतेश सोनकर।
उत्तर प्रदेश कौशांबी देश के महापंचायत का चुनाव संपन्न हो चुका है जिसमें कौशांबी का दल बदलू नेता एवं पूर्व मंत्री मतेश सोनकर दल बदल कर भाजपा का सहयोग कर रहा था लेकिन कौशांबी की जनता ने भाजपा के प्रत्याशी को 100000 से अधिक वोटो से हरा दिया जिससे दलबदलू नेता एवं पूर्व मंत्री अपने आप को बेहद शर्मींदगी महसूस कर रहा है।
कौशांबी जनपद के कुशल नेतृत्व करने वाले पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव पर मनगढ़ंत कहानी रचकर आरोप लगा रहा है सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में मतेश सोनकर कह रहा है कि जनपद कौशांबी का पुलिस अधीक्षक लापरवाह और भ्रष्ट है और भाजपा के विरोधियों का साथ दे रहा है और भरवारी नगर पालिका परिषद के एक विद्यालय के प्रधान अध्यापक द्वारा की गई हरकत को संज्ञान में नहीं लिया जब किशोरी रेलवे लाइन में कटने जा रही थी तब एडीजी प्रयागराज ने आकर संज्ञान में लिया आखिर पुलिस अधीक्षक कौशांबी ने संज्ञान क्यों नहीं लिया जबकि सत्य यह है कि एडीजी प्रयागराज के आने के पहले ही किशोरी के माता के तहरीर पर कोखराज पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था और गिरफ्तारी के लिए दविस दे रही थी लेकिन यह दल बदलू नेता चुनाव से हार के कारण अपने आप को श्रेष्ठ और जनपद के अधिकारियों की छवि धूमिल कर रहा है छवि धूमिल करने वाले एवं दल बदलू नेता पर कठोर से कठोर कार्रवाई किए कार्रवाई किए जाने की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें घटिया निर्माण की शिकायत के बाद काम छोड़कर भागा ठेकेदार