आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षार्थियों को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर।
संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा
(यूपी) जनपद /प्रतापगढ़
प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य बी0बी0 सिंह ने बताया है कि कई नाम चीनी कम्पनियां जैसे सुजकी मोटर्स, टाटा मोटर्स लि0, सेंन्डियर इलेक्ट्रिक, डिक्सन टेक्नोलोजी, ग्लोबल आटोटेक, श्रीराम पिस्टन, हनीवेल, निजी नामचीनी कम्पनियां कैम्पस इन्टरव्यू हेतु राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतापगढ़ (आईटीआई) परिसर में दिनांक 11 जून 2024 को आ रही है। इसके अलावा आपको बताते चलें कि कैम्पस इन्टरव्यू मेंं प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियो को हाईस्कूल एवं आईटीआई (फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, पेन्टर जनरल, टर्नर, मोटर मैकेनिक, टै्रक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, मशिनिष्ट, वेल्डर) विभिन्न व्यवसायों के प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षार्थियों की आवश्यकता है। उन्होने कहा है कि आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षार्थियों के लिये रोजगार पाने का यह सुनहरा अवसर है। कम्पनी में सभी व्यवसाय के प्रशिक्षित युवा/युवतियॉ (उम्र सीमा 26 वर्ष से कम) भाग लेकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। कम्पनी 21500 रूपये प्रतिमाह भुगतान करेगी। इसके अतिरिक्त चिकित्सा व सब्सिडाइड खाना, इन्श्योरेन्स आदि सुविधा कम्पनी द्वारा दिया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिये संस्थान के कैम्पस सेल में कैम्पस प्रभारी सत्येन्द्र मौर्य मोबाइल नम्बर 9918835066 एवं सहायक अशोक कुमार मोबाइल नम्बर 9517203472 से सम्पर्क करें।
इसे भी पढ़ें ‘ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु इस दिन तक करें आनलाइन आवेदन