Home » कृषि » किसान पाठशाला में कृषकों को किया गया जागरूक

किसान पाठशाला में कृषकों को किया गया जागरूक

किसान पाठशाला में कृषकों को किया गया जागरूक।

संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा

प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ में उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में खरीफ वर्ष 2024-25 में दिनांक 06 जून से 24 जून 2024 तक जनपद में दो दिवसीय द मिलियन फार्मर्स स्कूल (किसान पाठशाला) का आयोजन 17 विकास खण्डों के 684 ग्राम पंचायतों में आयोजित किया गया है। इसके अलावा आपको बताते चलें कि किसान पाठशाला का आयोजन अपरान्ह 4 बजे से सायं 7 बजे तक ग्राम पंचायत के पंचायत भवन/प्रा0 पाठशाला में किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 07 जनू को किसान पाठशाला का आयोजन जनपद के 100 ग्राम पंचायतों में किया गया जिसमें लगभग 8000 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। किसान पाठशाला में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रतिभागी कृषकों को जागरूक कर एवं महत्वपूर्ण जानकारियांं दी गयी। किसान पाठशाला में कृषकों को श्री अन्न-महत्व, उपयोगिता, वर्गीकरण एवं उत्पादन तकनीकी की विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके साथ ही आपको बता दें कि इसी प्रकार पराली प्रबन्धन, कृषक उत्पादक संगठन, डिजिटल क्राप सर्वे हेतु कृषकों को जागरूक किया गया तथा आपदा प्रबन्धक के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। कृषि विभाग तथा संवर्गीय विभागों (उद्यान, पशुपालन, मत्स्य एवं मंडी परिषद) की महत्वपूर्ण योजनायें एवं अनुमन्य सुविधाओं का प्रशिक्षण भी दिया गया।

इसे भी पढ़ें आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षार्थियों को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News