Download Our App

Follow us

Home » ताजा खबरें » भीषण गर्मी में प्याऊ के नाम पर सरकारी संस्थाओं द्वारा ड्रामा

भीषण गर्मी में प्याऊ के नाम पर सरकारी संस्थाओं द्वारा ड्रामा

भीषण गर्मी में आम जनता की प्यास बुझाने का निर्देश लगातार सरकार भी दे रही है।

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले में भीषण गर्मी में आम जनता की प्यास बुझाने का निर्देश लगातार सरकार भी दे रही है लेकिन सरकार के इस निर्देश के बाद भी स्वयंसेवी संस्था और सरकारी महकमें के जिम्मेदार ड्रामेबाजी तक सीमित है जनपद मुख्यालय मंझनपुर के विकास भवन के पास जल जीवन मिशन की ओर से जल सेवा केंद्र खोला गया है।

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन का बैनर लगाते हुए जल जीवन मिशन का बाबा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा विकास भवन के बाहर टेंट और बैनर लगा दिया गया है बैनर में बड़े-बड़े शब्दों में जल सेवा केंद्र लिखा है लेकिन जल की व्यवस्था नहीं है आखिर कैसा जल सेवा केंद्र है जल सेवा केंद्र में कहीं एक बूंद पानी की व्यवस्था नहीं है बैनर और टेंट लगाए जाने से भीषण गर्मी में आम जनता की प्यास कैसे बुझेगी यह सवाल खड़ा हो रहा है जल जीवन मिशन योजना में प्यास बुझाने के लिए सरकारी बजट पर लोगों की नजर खराब है कही हैंड पंप रिपेयर के नाम पर झूठा बिल लगाकर रकम निकाली जा रही है तो कहीं प्याऊ के नाम पर सरकारी रकम निकाली जा रही है लेकिन आम जनता को पानी नहीं उपलब्ध हो रहा है गर्मी के महीने में जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालय सहित विकास भवन में कहीं लोगों को पानी के लिए मटका घड़ा रखकर पानी नहीं भराया गया है प्याऊ की व्यवस्थाएं नहीं की गई है जिससे फरियादी भी पानी के लिए भटक रहे हैं।

इसे भी पढ़ें http://Saralpahal.com

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जैथरा पुलिस द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार घटना