राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था में पंडित धर्मराज शुक्ल पुन: बनाएं गए राष्ट्रीय संरक्षक समर्थकों में खुशियाली
संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र
प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा तहसील क्षेंत्र के तिलौरी पूरे शुक्ल के मूल निवासी पंडित धर्मराज शुक्ला जी के संस्कार नम्रता ब्राह्मण समाज के प्रति सच्ची श्रद्धा और आपके समाज की सेवा भाव की भावना देखते हुए । अनुशंसा व अनुशासन केन्द्रीय प्रति निधि मण्डल के निर्णय अनुसार आदरणीय माननीय पंडित आदित्य मिश्रा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेंतृत्व पर आज राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था में पुन: राष्ट्रीय संरक्षक पद पर नियुक्ति किया । और कहा कि आपसे हमें आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि आप समाज हित में कार्य करते हुए ब्राह्मण एकता को ऊंचे शिखर तक ले जाएंगे। वही बधाई व शुभकामनाएं सहित माल्यार्पण कर सम्मानित किया। जिससे पंडित धर्मराज शुक्ल जी के समर्थकों में भारी खुशियाली फैलकर मन्दिर पर नाच गाना गाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।
इसे भी पढ़ें पति की प्रताड़ना से त्रस्त युवती ने किया आत्महत्या