महीने भर पहले बनी पुलिया गढ्ढे में हुई तब्दील, भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ा लालगोपालगंज
संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र
उत्तर प्रदेश के लालगोपालगंज प्रयागराज के एक तरफ जहाँ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का अभियान चलाया है । तो वही दूसरी तरफ सरकार को ठेंगा दिखाने का काम नगर पंचायत लालगोपालगंज के ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है।
बतादे कि हाल ही में महीने भर ही पहले लालगोपालगंज के दानियालपुर ग्रामीण बैंक रोड पर बने नाले व पुलिया की निर्माण में इस तरह से घोटाला कार्य किया गया है कि नाले की दीवाल ढह कर नाले में चली गई।
पुलिया भी गढ्ढे में तब्दील हो गई जिसकी हड्डियां दिखने को मजबूर हो गई है। वही सूत्रों की माने तो ठेकेदार द्वारा इस निर्माण में काफी घोटाला किया गया है। जिसमे मानक को अनदेखी करते हुए यह निर्माण किया गया। जिसमें आये दिन भंयकर जल भराव जस का तस बना हुआ है।
रोजाना इस मार्ग से नमाजियों को नमाज अदा करने व राहगीरों को इस मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है। जिससे काफी दिक्कत होती है वही मोटर साइकिल चालको को भी यह गढ्ढा चोटहिल करने को मजबूर कर रहा है। अब सवाल यह कि आखिर इस नाली व पुलिया को बनाने का क्या फायदा और इस निर्माण को करने वाले भ्रष्ट ठेकेदार के खिलाफ कब कार्यवाही की जायेगी। यही नही नगर पंचायत लालगोपालगंज में बने ऐसे कई शौचालय व पिंक शौचालय भ्रष्टाचार को भेंट चढ़ चुका है ।
जिसमे नगर पंचायत के उच्च अधिकारी भी संलिप्त है क्यों की उन्हें यह सब कुछ दिखाई नही देता है और बिना जाँच के ही कमीशन लेकर पैसा ठेकेदार को पास कर दिया जाता है। और वही निर्माण कुछ दिनों बाद पूरी तरह से ढह जाता है यह सब जनता के साथ ऐसी ही नगर पंचायत द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। हालाँकि यह पूरा मामला जाँच का विषय है।
इसे भी पढ़ें पंडित धर्मराज शुक्ल पुन: बनाएं गए राष्ट्रीय संरक्षक