Home » धर्म » श्रृंगवेरपुर धाम रामचौरा से भक्त भरत गंगा घाट आशा वन रामनगर मार्ग बनाने का प्रयास किया जाएगा – उमेश चन्द्र द्विवेदी

श्रृंगवेरपुर धाम रामचौरा से भक्त भरत गंगा घाट आशा वन रामनगर मार्ग बनाने का प्रयास किया जाएगा – उमेश चन्द्र द्विवेदी

श्रृंगवेरपुर धाम रामचौरा से भक्त भरत गंगा घाट आशा वन रामनगर मार्ग बनाने का प्रयास किया जाएगा – उमेश चन्द्र द्विवेदी

संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र

उत्तर प्रदेश प्रयागराज मण्डल के श्रृंगवेरपुर धाम ऋषियों मुनियों की भूमि है। जहां ब्रह्मा जी से कश्यप से विभांड़क से श्रृंगी ऋषि का जन्म हुआ। जिनके द्वारा अकाल ग्रस्त क्षेंत्र अंग देश में श्री चरण रखने मात्र से जल वृष्टि तथा अयोध्या में जाकर पुत्रेष्टि यज्ञ करने से भगवान श्री राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न का जन्म हुआ।

साथ ही भगवान श्री राम वन गमन यात्रा के समय श्रृंगवेरपुर धाम मैं रात्रि निवास करते हुए द्वितीय दिवस में नौका द्वारा गंगा पार कर श्रृंगवेरपुर धाम को अपने पवित्र चरण रज से पवित्र करते हुए गौरवान्वित किया। साथ ही प्रभु श्री राम को वन यात्रा से वापस लाने के लिए श्री भरत जी ने अपने अयोध्या वासियों के साथ श्रृंगवेरपुर धाम के राम नगर व आशा वन में निवास किया। इसी स्थल पर सत्यम शिवम सुंदरम नामक आश्रम का निर्माण कर संस्था के लोगों ने उसे प्राचीनतम इतिहास को पुर्नजागृत करने का सफल प्रयास किया है। जो बधाई के पात्र है। इस स्थल तक श्रृंगवेर पुर धाम रामचौरा से भक्त भरत गंगा घाट आशा बन राम नगर तक मार्ग के निर्माण का शीघ्र प्रयास किया जाएगा। यह बात आज सत्यम शिवम सुंदरम् नामक संस्था द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं पर्यावरण संगोष्ठी में राष्ट्रीय रामायण मेला श्रृंगवेर पुर धाम के महामंत्री उमेश चंद्र द्विवेदी ने बतौर मुख्य अतिथि कहां उन्होंने यह भी कहा जहां एक और योग से हमें सामाजिक शारीरिक व शैक्षिक चेतन प्राप्त होती है। वहीं दूसरी ओर शुद्ध पर्यावरण से हमें वायु मन जल आदि की निर्मलता प्राप्त होती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को एक वृक्ष अपने जीवन में अवश्य तैयार करना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर वृहद वृक्षारोपण करने हेतु लोगों का आवाहन भी किया। और साथ ही यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार पर्यटन विभाग एवं भारत सरकार द्वारा श्रृंगवेरपुर धाम को विकसित किया जा रहा है। जिससे भविष्य में आने वाले पर्यटकों को और अधिक सुविधाएं प्राप्त होगी। कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष सर्वदानंद ने किया तथा उपाध्यक्ष फौजी पांडे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी मध्य प्रदेश से पधारी जया जी ऋषिका जी आदि बहनों ने मुख्य अतिथि सहित आए हुए लोगों को सम्मानित करते हुए उनका अतिथि सत्कार किया। 

इस मौके पर संजय सिंह ने वृक्षारोपण करते हुए वृक्षों वह पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला इस अवसर पर श्री श्रृंगवेर पुर धाम के सोशल मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश द्विवेदी राष्ट्रीय रामायण मेला के संयुक्त मंत्री अमित द्विवेदी,सरल पहल संवाददाता विवेक कुमार मिश्रा जी सहित बहुत से अन्य लोंग भी सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें मोदी का तीसरा कार्यकाल : संभावना, संशय और संघर्ष

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News