Home » क्राइम » कोटेदार की मनमानी से कार्ड धारक परेशान

कोटेदार की मनमानी से कार्ड धारक परेशान

कोटेदार की मनमानी से कार्ड धारक परेशान

कुंडा : विकास खंड बाबागंज अंतर्गत नगर पंचायत हीरागंज के गांव बहोरीपुर में सदाशिव यादव कोटेदार हैं कोटेदार की मनमानी से राशन कार्ड धारक परेशान हैं, जून माह का सरकारी गल्ला कोटेदार के यहां आ गया है कार्ड धारक राशन लेने जाते हैं तो कोटेदार दुकान बंद कर फरार रहता है कोटेदार के परिजन से मालूमात करने पर बताते हैं की हमको मालूम नहीं है राशनकार्ड धारक तेज दुपहरी में लू सहन कर घर के बाहर बैठे रहते हैं लेकिन कोटेदार नहीं आंतें है परेशान होकर राशनकार्ड धारक घर लौट आते हैं नाम नहीं छापने के सर्त पर राशन कार्ड धारकों ने बताया कि कोटेदार को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण राशनकार्ड धारकों के साथ मनमाना रवैया अपनाया जाता है प्रत्येक यूनिट एक किलो राशन कम देते हैं, सरकार के इतनी व्यवस्थाओं के बावजूद राशन को तौलने के बाद प्रत्येक राशन कार्डधारकों को राशन कम दिए जाते हैं।

इस संदर्भ में सप्लाई इंस्पेक्टर मोहम्मद अकमल से वार्ता करने उनके मोबाइल पर फोन किया गया लेकिन रिसीव नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें ट्रैक्टर और कार में भीषड़ भिड़ंत

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।