Download Our App

Follow us

Home » स्वास्थ्य » स्वास्थ्य विभाग ने की झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग ने की झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई

मरीज को गलत दवा देकर मारने वाले झोलाछाप के क्लीनिक पर सिघंम ने जड़ा ताला, पारस हॉस्पिटल को भी थमाया नोटिस 

एटा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में आज रविवार को रवि के बडते 46 डिग्री गर्म तमतमाते तामपान के मध्य स्वास्थ्य विभाग के सिघंम डिप्टी सीएमओ डा. सर्वेश कुमार की टीम द्वारा एक मरीज को गलत दवा देकर मारने वाले कस्बा सकीट के औंछा रोड गाॉधी पार्क के सामने स्थिति अंपजीक्रत श्री राधा क्रष्ण क्लीनिक को सील करने की कार्यवाही की गयी तो वहीं एटा शहर के निधौलीकलां रोड पर स्थित पंजीक्रत पारस हॉस्पीटल को भी एक शिकायत के चलते नोटिस देकर आज ही जबाब दिऐ जाने की चेतावनी दी गई है ! ञातव्य हो कि गत शनिवार को एक अधेड व्यक्ति खांसी जुकाम की बीमारी के चलते झोलाछाप श्री राधा क्रष्ण क्लीनिक पर उपचार कराने के लिए गया था कि बिना किसी डिग्री डिप्लोमा के क्लीनिक संचालित करने वाले झोलाछाप डाक्टर पुनीत राजपूत ने अन्दाज से मरीज पर दवाओं का प्रयोग किया तो इस मध्य उसकी हालत बिगडने पर वह उसे अपनी बाइक पर लेकर मेडीकल कॉलेज में लाया जहां डाक्टरों ने उसे ब्राड डेड बताकर किनारा कर लिया ! झोलाछाप पुनीत राजपूत हडबडा कर मरीज का शव मेडीकल कॉलेज में छोड़ गया ! प्रकरण जैसे ही अखबारों सहित सोशल मीडिया की सुर्खियां बना तो स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना होकर कार्यवाही में जुट गया है !

ब्यूरो विष्णु रावत

इसे भी पढ़ें कोटेदार की मनमानी से कार्ड धारक परेशान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News