Home » क्राइम » सरकारी अस्पतालो में डिलीवरी के नाम पर हो रही अवैध वसूली

सरकारी अस्पतालो में डिलीवरी के नाम पर हो रही अवैध वसूली

भ्रष्टाचार के खिलाफ कई कार्रवाई होने के बाद भी भ्रष्ट कर्मचारी बेखौफ होकर अपनी जेब भरने में मस्त

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के सरसवां विकास खण्ड में भ्रष्टाचार के खिलाफ कई कार्रवाई होने के बाद भी भ्रष्ट कर्मचारी बेखौफ होकर अपनी जेब भरने में मस्त हैं। ऐसा ही एक मामला सरसवां विकास खण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी देखने को मिला। जब एक नर्स ने डिलेवरी के नाम पर 500 सौ रुपए वसूल ली।पीड़ित भुजंगी का आरोप है कि वह बुधवार को अपनी बहू को प्रसव कराने सरकारी अस्पताल पहुँची। जहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्टॉप नर्स अनीता व शशि सिंह ने मुझसे 500 रुपए मांगी ना देने पर धमकी देने लगी कि प्राइवेट में जाते तो 5 हजार आराम से दे देते मगर यहाँ देने में तकलीफ हो रही है।

पीड़ित ने कहा मेरे पास 100 रुपए हैं उससे ज्यादा मेरे पास पैसे नही है। पीड़ित ने आरोप लगाए कि बिना पैसे लिए किसी का डिलेवरी नहीं किया जाता है। नर्स ड्यूटी टाइम में अपने मोबाइल चलाती रहती है और मरीजों से बद्तमीजी करती हैं। चेकअप करने व प्रसव पीड़ा वाली महिलाओं से प्रसव के नाम पर प्रसव होने से पहले रकम की मांग करती हैं, अगर कोई पैसा देने से मना करता है तो उसे हांथ लगाने से मना करती है, जहां गरीब लोगों को इलाज ले पाना संभव नहीं होता है। मजबूरन लोगों को पैसे देने पड़ते हैं।

इसे भी पढ़ें पीड़िता से अश्लील हरकतें और छेड़खानी का प्रयास

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News