Home » क्राइम » तीन कछुआ तस्कर हुए गिरफ्तार

तीन कछुआ तस्कर हुए गिरफ्तार

मुखबिर के सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने बहुमूल्य कछुआ का शिकार करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के पुलिस अधीक्षक कौशांबी के निर्देशन के क्रम में कड़ा धाम पुलिस मय हमराह पुलिस बल के साथ ओपन निरीक्षक रणजीत सिंह एवं वन विभाग के बंद दरोगा रामदास पटेल के उपस्थिति में कछुआ मछली आज के संरक्षण में कुछ कार्य करने के लिए आपस में बात कर ही रहे थे की तभी एक मुखबिर ने सूचना दिया कि हनुमान घाट पर कुछ व्यक्ति कछुए का शिकार करने की फिराक में है मुखबिर के सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस टीम ने बहुमूल्य कछुआ का शिकार करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया पूछने पर छबिलाल पुत्र सुरेश निवासी गांव गांधीनगर पानी की टंकी थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र लगभग 35 वर्ष सुरेश पुत्र गाने निवासी गांव पानी की टंकी गांधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी लगभग 32 वर्ष सोनू पुत्र शंकर निवासी गांव गांधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र लगभग 26 वर्ष उपरोक्त शिकार करने के संबंध में लाइसेंस तलब किया गया।

तीनों व्यक्ति अपनी गलती की माफी मांगने लगे पूछा गया कि इतनी दूर से यहां शिकार करने क्यों आए हो तो बताया कि हम लोग किले के पास जानकारी मिली थी कि यहां कछुआ निवास करते हैं यह आखिरी अंतर्गत धारा9 बाते 51 बाते 48 ए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत दंडनीय अपराध है मौके पर कछुए की खोपड़ी व अमृत कछुए का सर अवशेष को इस बोरी में रखकर सील किया गया वह बरामद चाकू को मौके पर ही जिनके पास से जो बरामद था अलग-अलग बरामद बालम को कब्जे में लेकर नाम अंकित किया गया बरामद जीवित चार अगस्त कछु ज्यादा देर बाहर रखना उनके जीवन के प्रति खतरा है अतः उन्हें गंगा नदी में छोड़ दिया गया अन्य बरामद मृत्यु कछुए की खोपड़ी व सर के अवशेष को सील सर्व मोर किया गया।

इसे भी पढ़ें सरकारी अस्पतालो में डिलीवरी के नाम पर हो रही अवैध वसूली

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News