Home » क्राइम » दबंगों द्वारा धारदार हथियार व लोहे की राड से किया प्राण घातक हमला

दबंगों द्वारा धारदार हथियार व लोहे की राड से किया प्राण घातक हमला

प्रशासन के ध्यान न दिए जाने से दबंगों का मनोबल बढ़ गया है, चक रोड बनाने को लेकर दबंगों द्वारा धारदार हथियार व लोहे की राड से किया प्राण घातक हमला 

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के थाना नवाबगंज अंतर्गत ग्राम सभा मुबारकपुर पूरन कछार के (मोतीलाल का पूरा) में दिनांक 12/6/24 को ग्राम प्रधान रामनारायण यादव चकरोड बनाने के लिए मिट्टी डलवाने का कार्य कर रहे थे। मोतीलाल पूरा के ही गंगाराम पटेल पुत्र अमरनाथ पटेल कार्य की देखभाल कर रहे थे तभी उक्त गांव के रामसूरत, सुरेंद्र, श्यामलाल, मोहन, शैलेश, राहुल, कल्लू आदि लोगो ने लोहे की रॉड व डंडों से गंगाराम पटेल और उनकी पत्नी को बुरी तरह पिटाई करने लगे बीच – बचाव में प्रधान व उनके भांजे को भी मरने लगे।

आपको बताते चलें उसी दिन रात में थाना नवाबगंज में प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन उसका कोई प्रशासन ध्यान नहीं दिए इसलिए दबंगों का मनोबल बढ़ गया और दिनांक 15/6/2024 की रात करीब 7:00 बजे प्रधान का भांजा नीरज यादव व अपने कुछ लोगों के साथ खिदिरपुर भंडारा में जा रहा था पहले से घात लगाए बैठे उपरोक्त दबंगों ने धारदार हथियार व लोहे की रॉड से प्राण घातक हमला कर दिए जिसमें नीरज यादव (प्रधान का भांजा)के सिर में काफी घाव हो गया तथा दोनों हाथ फैक्चर हो गए मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार व उनके अन्य साथी भी घायल हुए जिनका मेडिकल कराया गया। विपक्षियों द्वारा (एक तरफा केस होने के कारण) बचाव के लिए नवाबगंज थाने में दिनांक 16/6/2024 को मनगढ़ंत कहानी बनाकर के F I R दर्ज करवाया है। पीड़ित थानाध्यक्ष महोदय से जांच करके उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें किशोरी शौच के बहाने घर का जेवरात और नगदी रुपया लेकर हुई गायब

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।