Home » क्राइम » मारपीट करने के बाद भी एसआई ने 15 घंटे तक थाने में किया बंद

मारपीट करने के बाद भी एसआई ने 15 घंटे तक थाने में किया बंद

एसआई ने पीड़ित से 40000 कैश व भतीजे के चेक बुक के माध्यम से ₹60000 का चेक ले लिया

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी करारी थाना क्षेत्र के किंग नगर निवासी सफीक अहमद पुत्र सरवर अली सैलून की दुकान करारी प्रयागराज मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के बगल में खोल रखा है पीड़ित के दुकान पर करारी क्षेत्र के भैला मकदूमपुर गांव के रहने वाले सत्य चरण पुत्र अज्ञात आया और अपनी गरीबी का हवाला देते हुए विदेश जाने की बात कही सत्य चरण की गरीबी देखकर पीड़ित ने प्रयागराज के एक एजेंट से उसका संपर्क करा दिया। एजेंट ने सत्य चरण को अरब के कतर भेज कर नौकरी में लगवा दिया दो माह नौकरी करके ₹40000 कमाने के बाद सत्य चरण घर परिवार की याद आने का हवाला देते हुए अपने गांव वापस आ गया गांव वापस आने के बाद सत्य चरण ने पीड़ित के विरुद्ध झूठा एवं निराधार आरोप लगाकर पैसे की मांग करने लगा पैसा ना देने पर पीड़ित के विरुद्ध करारी थाना में फर्जी शिकायती पत्र दिया।

आपको बताते चलें जिसमें करारी थाना में तैनात एसआई धर्मेंद्र वर्मा रविवार के दिन सुबह लगभग 6:00 बजे अपने निजी कार से पीड़ित के दुकान में गालियां देते हुए जबरन चढ़ कर समाज में पीड़ित को मारते पीटते हुए रोड पर घसीटते हुए मां-बहन की गालियां देते हुए थाना उठा ले गए जिसका वीडियो वहां लगे कैमरे में कैद हो गया। केस दर्ज न होने पर भी पीड़ित को थाने में रात भर रखकर जमकर मारा पीटा गया। मारपीट से पीड़ित को अंदरूनी गंभीर चोट आई है। सुबह थाना परिसर में दोनों पक्ष को आमने- सामने बैठाकर पीड़ित के परिजनों से जबरन दरोगा धर्मेंद्र वर्मा 40000 कैश व भतीजे के चेक बुक के माध्यम से ₹60000 का चेक ले लिया इसके साथ ही एसआई धर्मेंद्र वर्मा ने धमकी दिया की साले तुम मुसलमान हो यदि मारपीट की वीडियो कही वायरल या शिकायत किया तो पैर में गोली मार कर मुठभेड दिखा दूंगा 8 सालों के बीच में थाना में मेरे सहयोग से क्षेत्र के दर्जनों अपराधी सहयोग में लगे रहते हैं अपराधियों से तेरी हत्या करवा दूंगा पीड़ित ने बृहस्पतिवार के दिन एसआई धर्मेंद्र बर्मा के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक कौशांबी को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

इसे भी पढ़ें पुलिस मुठभेड़ पर महिला ने उठाया सवाल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News