Home » सूचना » सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी गजेंद्र त्यागी के द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी गजेंद्र त्यागी के द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

योग से होने वाले लाभ और बीमारियों से बचाव और स्वस्थ शरीर बनाए रखने हेतु बताया गया।

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में आयुष्मान आरोग्य मंदिर ककोढा में शुक्रवार के दिन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी गजेंद्र त्यागी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम रखा गया। जिसमे आस पास के सभी लोगो ने योगा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर योग किया एवम सभी को योग से होने वाले लाभ और बीमारियों से बचाव और स्वस्थ शरीर बनाए रखने हेतु बताया गया। इसी के साथ योगा को दैनिक जीवन में लागू करने हेतु बताया गया। जिसमें ए एन एम रेखा साहू एवम सोनमती देवी,आशा सपना वर्मा, रंजना श्रीवास्तव, सरला देवी, रंजू देवी।

इसी के साथ सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना की तरफ से विजय सिंह जेएफसी , राहुल देव पांडेय एजी ए.जी.वाई., वीरन यादव बी.वाई.सी. जिनके द्वारा योग कराया गया और कार्यक्रम मे उपस्थित निवर्तमान युवा मोर्चा ज़िला अध्यक्ष भाजपा सुनील मिश्रा ने बताया कि निरोगी काया सिर्फ योग के द्वारा ही सम्भव है मुख्य वक्ता के रूप मे उपस्थित ज्ञान चन्द्र शुक्ला ने प्रतिदिन सुबह सुबह अपने परिवार के साथ सभी लोगों को योग करने की सलाह दी । सुभाष पटेल, सनी, आलोक पांडे, विजयानंद, सौरभ मौर्य इत्यादी लोग उपथित रहे।

इसे भी पढ़ें 22 जून का राशिफल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत पत्रकार राम भुवाल पाल डॉक्टर