Download Our App

Follow us

Home » खेल » जनपद में खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न

जनपद में खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न

जनपद में खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न।

संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा

प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक कल सायंकाल कैम्प कार्यालय के सभागार में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसके अलावा बैठक में जनपद में खेलों के अवस्थापना की सम्भावनाओं के बारे में विचार किया गया और जनपद खेलों के क्षेत्र में कैसे विकास करें इस पर भी चर्चा की गयी। हालांकि समिति के सदस्यों ने जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के खाते में ज्यादा से ज्यादा धनराशि उपलब्ध हो इस पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। इसके साथ ही आपको बता दें कि जिलाधिकारी ने सदस्यों से जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के खाते में धनराशि सहयोग करने की अपील की। बैठक में जनपद में खेलों के विकास, खेलों की प्रतियोगितायें करने के सम्बन्ध में भी विस्तृत चर्चा हुई तथा जनपद में खेल कैसे विकसित हो इन सम्भावनाओं पर भी विचार किया गया। स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिये पेयजल की व्यवस्था हेतु, सीसीटीवी कैमरा लगवाने आदि पर विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष माधुरी पटेल, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, विधायक सदर प्रतिनिधि पिंटू, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राकेश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रघुराज बहादुर सिंह, हाकी प्रतापगढ़ की तरफ से आदम कुरेशी, क्रीड़ाधिकारी पूनम लता राज सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें मानव जगत के महायोगी – गौतम बुद्ध की योगा दिवस की कुछ विशेषताएं 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जैथरा पुलिस द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार घटना