परिवार परामर्श केंद्र द्वारा दोनों को सलाह दिया गया कि अपने जीवन को पुनः शुभारंभ करिए।
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में परिवार परामर्श केंद्र में प्रभारी उप निरीक्षक श्याम नारायण यादव व महिला कांस्टेबल कमला यादव के माध्यम से काउंसलिंग के दौरान 02 फाइलों में पति-पत्नी व उनके परिजनों की सहमति से सुलह समझौता किया गया दोनों पक्षों की परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पति-पत्नी को उनके जीवन की पारिवारिक कर्तव्य को बताते हुए समझाया गया दोनों पति-पत्नी द्वारा बताया गया कि अब हम दोनों के बीच किसी प्रकार का कोई मनमुटाव नहीं रह गया है। अब हम दोनों अपनी खुद की सहमति से सुलह समझौता करना चाहते हैं दोनों पक्षों द्वारा व्यक्त किया गया, कि अब हम दोनों एक दूसरे के साथ प्रेम पूर्वक अपना जीवन यापन करेंगे।
परिवार परामर्श केंद्र द्वारा दोनों को सलाह दिया गया, कि अपने जीवन को पुनः शुभारंभ करिए। दोनों पति-पत्नी अपने जीवन की नई शुरुआत करिए। परिवार परामर्श केंद्र द्वारा विपक्षी को हिदायत दिया गया कि आवेदिका पत्नी के साथ बीती हुई बातों को लेकर विवाद नहीं करेंगे वह दोनों लोग अपने बड़ों का सम्मान करते हुए अपना जीवन यापन करेंगे।
इसे भी पढ़ें कोर्ट में पेश हुए बमबाजी के आरोपी ने दलीलों के दौरान मां के प्यार की दुहाई दी