Download Our App

Follow us

Home » ताजा खबरें » सांसद प्रतिनिधि ने किया क्षेत्र का दौरा

सांसद प्रतिनिधि ने किया क्षेत्र का दौरा

सांसद प्रतिनिधि ने किया क्षेत्र का दौरा, जनता की समस्याओं को सुना

बंगरा (झांसी)

झांसी ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा के मऊरानीपुर विधान सभा के प्रति निधि जय शंकर देवलिया ने मऊरानीपुर विधानसभा के विभिन्न ग्रामो का दौरा किया जिसमें सभी कार्यकर्ताओ का आभार जताया और भरोसा दिलाया कि सांसद जी हर संभव प्रयास कर सभी की मानगो को पूरा करेंगें इसी क्रम में ग्राम पंचायत विजना पहुचे जिसमे सभी ने उनक्स जोर दर स्वागत किया और अपनी समस्याओं को भी बताया जिस पर उन्होंने समाधान करवाने के लिये कहा इस मौके पर क्षेत्र के मण्ड़ल मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा जितेन्द्र कुमार राय बुंदेलखंड यक़ीक़रण प्रभारी राघवेंद्र पस्तौर शैलेन्द्र तिवारी पूर्व प्रधानाचार्य गयादीन श्रीवास राकेश सरवैया सुनील पाण्डेय दीपक पटेल महेश आर्या इंद्र विक्रम सिंह बुंदेला रवि नायकसहित विभिन्न लोग मौजूद रहे

संवाददाता अनिल  कुशवाहा

इसे भी पढ़ें राज्यमंत्री ने किया एफपीओ कार्यालय का उदघाटन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News