पान की गोमती की तरह रिश्वत देकर चला रहे अवैध रूप से खोलकर बैठे है अस्पताल, रिश्वत आगे कालम पीछे होने का कारण रविवार को उपजिला अधिकारी चायल के साथ हुई बदसलूकी
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले में कुकुरमुत्ता की तरह जगह-जगह पर ,पान की गोमती की तरह अवैध रूप से खोलकर बैठे अस्पताल के संचालक से मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अधिकारियों के रिश्वत लेने का नतीजा रविवार को देखने को मिला है नतीजा यह रहा की पिपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ के पास प्राइवेट हॉस्पिटल अरमान के संचालक डॉक्टर निसार अहमद अपने मनमानी तरीके और गुंडो के बल पर चला रहे थे ।इनके विरुद्ध कई बार मुख्य चिकित्सा अधिकारी से शिकायत भी की गई।
लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने रिश्वत के आगे अपनी कलम नहीं चला सके कई घटना होने के बाद अंतगत्वा मुख्य चिकित्सा अधिकारी अस्पताल को सीज करना पड़ा सीज करने के बावजूद भी बाहुबली डॉक्टर अपने सपा कार्यकर्ता शिवकुमार सरोज पुत्र रामस्वरूप पाल निवासी गांव कोटिया और अन्य साथियों के साथ मिलकर अस्पताल को रोकने गए उप जिला अधिकारी चायल के साथ हाथापाई के साथ बदसलूकी की। बदसलूकी करने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपी डॉक्टर निसार अहमद मौके से भागने में कामयाब रहा।
इसे भी पढ़ें कृष्णा चिकित्सा सेवा संस्थान ने निःशुल्क दवाओं का वितरण किया