पेट्रोल पंपाें पर मुफ्त हवा की सुविधा गायब
वाहनों को नियंत्रित ढंग से चलाने और ईंधन की सही खपत के लिए वाहनों में हवा का सही दबाव होना जरूरी होता है।
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में वाहनों को नियंत्रित ढंग से चलाने और ईंधन की सही खपत के लिए वाहनों में हवा का सही दबाव होना जरूरी होता है। यही कारण है कि शासन और पेट्रोलियम कंपनियोंं ने पेट्रोल पंपों के लाइसेंस के लिए टॉयरों में हवा भरने और जांच करने की इलेक्ट्रानिक मशीन लगाने और इसकी निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराना अनिवार्य कर रखा है, लेकिन जरूरी होने के बावजूद कौशाम्बी जिले के मढ़ी, कनैली, सराय अकिल सहित के कई पेट्रेाल पंपों से यह सुविधा नदारद है।
शासन के निर्देश के कारण सभी पंपों पर हवा की जांच और फिलिंग के लिए आधुनिक मशीनें तो लगी नजर आती हैं, लेकिन इनका लाभ वाहन चालाकों को नहीं मिल रहा है। दरअसल कई पंपों पर लगी हवा भरने की मशीन खराब है तो कहीं इनके संचलन के लिए किसी भी पंप से अतिरिक्त कर्मचारी नहीं है।
ऐसे में सिर्फ वाहनों की हवा भरने के लिए वहां पहुंचने वाले वाहन चालकों को इस सुविधा का लाभ मिलना तो दूर पेट्रोल पंप से डीजल पेट्रेाल लेने वाले ग्राहकों को भी अपने वाहनों में हवा भरने के लिए परेशान होना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें पान की गोमती की तरह रिश्वत देकर चला रहे अवैध रूप से अस्पताल