डीपीआरओ के आदेश बावजूद नही हो रहा रिबोर, सचिव द्वारा ठेंगा दिखाते हुए आज तक ना तो सत्यापन किया गया और ना ही रिबोर की प्रक्रिया पूरी की गई
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के सरसवा विकासखंड क्षेत्र के पूरब सरावा गांव में डीपीआरओ के आदेश के बावजूद हैंड पंप का रिबोर नहीं कराया जा रहा है गांव के ही अमित कुमार द्विवेदी ने अपने दरवाजे लगे सार्वजनिक हैंडपंप के पानी न देने की शिकायत डीपीआरओ के यहां बिगत दोनों की थी। इसके पहले उनके द्वारा ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव से भी रिबोर का आग्रह किया गया था ।परंतु उनके द्वारा इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया।
नतीजन डीपीआरओ के यहां प्रार्थना पत्र देते हुए रिबोर करने की मांग की गई थी प्रार्थना पत्र को सज्ञान लेते हुए डीपीआरओ द्वारा तत्काल सत्यापन कर रिबोर कराने का आदेश जारी किया गया। जिस पर ग्राम सचिव द्वारा ठेंगा दिखाते हुए आज तक ना तो सत्यापन किया गया और ना ही रिबोर की प्रक्रिया पूरी की गई। ग्रामीणों ने डीपीआरओ का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट कराते हुए हैण्डपम्प रिबोर कराए जाने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें महिला सिपाही ने रेप का मुकदमा लिखा दिया जेल जाने का डर दिखा तो सिपाही योगेंद्र यादव शादी के लिए राजी हुआ